जल प्रदाय और सीवरेज परियोजना में पाईप लाईन बिछाने का कार्य अभियान के रूप में करें
Posted on 28 Mar, 2023 4:15 pm
कायाकल्प अभियान में नगरीय निकायों द्वारा स्वीकृत सड़कों पर पुनर्निर्माण सुदृढ़ीकरण के पहले जल प्रदाय एवं सीवरेज परियोजना में पाईप लाईन बिछाने का कार्य अभियान के रूप में करें। इससे अभियान में किये जा रहे कार्यों की उपयोगिता रहेगी। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री भरत यादव द्वारा यह निर्देश मध्यप्रदेश अर्बन डेवलेपमेंट कंपनी के सभी परियोजना प्रबंधकों दिए गए हैं।
श्री यादव ने कहा है कि इकाइयों के परियोजना प्रबंधक तय समय-सीमा में निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और संविदाकार से समन्वय कर कार्य-योजना तैयार करें। ऐसी परियोजनाएँ जो वर्तमान में स्वीकृति के विभिन्न स्तर पर हैं अथवा मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बताई गई संभावित कार्यादेश दिनाँक के पूर्व किसी कारण से पाईप लाईन बिछाने का कार्य संभव नहीं है, ऐसी सड़कों पर पाईप लाईन बिछाने की संभावित तिथि से मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लिखित रूप में 15 अप्रैल तक अवगत कराऐं। आयुक्त द्वारा अद्यतन जानकारी गूगल शीट पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा 165 परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना है। इसमें से 143 परियोजनाओं में कार्य प्रगतिरत है। शेष परियोजनाएँ स्वीकृति के विभिन्न स्तर पर हैं।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश