Posted on 15 Apr, 2020 4:32 pm

प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण दिव्यांग बैंक सखी सुश्री शीला नायक का हौसला तोड़ने में नाकाम रहा। शाजापुर जिले की जनपद मोमन बडोदिया के गाँव गोलाई में दिव्यांग शीला ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर जाकर पहुँचा रही है।

लाक डाउन के चलते बैंको में लेनदेन के लिये आम आदमी को सोशल डिस्टेंसिंग के कारण लेनदेन में काफी समय लग रहा है। ऐसे समय में दिव्यांग बैंक सखी सुश्री शीला नायक गाँव में अपने कियोस्क सेन्टर पर नहीं बैठती हैं। बैंक खाताधारी ग्रामीणों को योजनाओं का पैसा देने के लिये अपने कियोस्क पर नहीं बुलाती हैं बल्कि खुद उनके घर जाकर उनके खाते में आया पैसा उन्हें सौंपती हैं।

शीला ने अब तक 160 ग्रामीणों को 6 लाख 50 हजार रूपये की योजनाओं की राशि उनके घर तक पहुँचायी है। ग्रामीण शीला को इस संकट के समय अपना भगवान मानने लगे हैं।

साभारजनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​