Posted on 25 Oct, 2017 6:22 pm

 

नीमच जिले के ग्राम बरखेड़ा-हाड़ा में कबेलू का कच्चा घर बनाकर जीवन जी रहा था एक पैर से अपंग रतनलाल भील का परिवार। मजदूरी से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था रतललाल। घर कच्चा होने के कारण बारिश की परेशानी और जहरीले कीड़े-मकोड़े का डर पूरे परिवार को हमेशा सताता था।

रतनलाल ने जनपद पंचायत नीमच के सचिव से अपनी समस्या बताई। पंचायत सचिव ने रतनलाल की पीड़ा को समझा और मदद करने की ठानी। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में रतनलाल का नाम ज़ुडवाया। रतनलाल को घर बनाने के लिये जनपद पंचायत ने एक लाख 20 हजार रूपये की राशि 40-40 हजार रूपये की तीन किश्तों में दी। रतनलाल ने पक्का घर बनाने में खुद मजदूरी भी की। मनरेगा योजना में रतनलाल को मजदूरी का भी पैसा मिला।

स्थानीय विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने अभी हाल ही में दिव्यांग रतनलाल भील को सम्मानपूर्वक गृह प्रवेश कराया। सम्मान के साथ पक्का घर पाकर रतनलाल का परिवार बारिश की परेशानी और जहरीले कीड़े-मकोड़ों के डर से मुक्त हो गया है।

सफलता की कहानी (नीमच)

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent