Posted on 24 Mar, 2023 5:28 pm

टी.बी. केसेस में कमी लाने पर प्रदेश के 11 जिलों को पुरस्कृत किया गया है। धार, मंदसौर और नीमच जिले को 60 प्रतिशत से अधिक कमी लाने के लक्ष्य को प्राप्त करने पर स्वर्ण-पदक, शाजापुर, बैतूल, इंदौर और देवास जिले को टी.बी. केसेस में 40 प्रतिशत कमी लाने पर रजत पदक तथा नरसिंहपुर, मुरैना, होशंगाबाद और मण्डला जिले को 20 प्रतिशत कमी लाने पर कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। वर्ष 2022-23 के लिये प्रदेश से 30 जिलों ने नामांकन किया था। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुए वन वर्ल्ड टी.बी. समिट में पुरस्कारों की घोषणा की गई।

केन्द्र सरकार ने वर्ष 2025 तक क्षय उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। वर्ष 2015 को आधार वर्ष मानते हुए टी.बी. के मामलों में सराहनीय कमी लाने वाले राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को विभिन्न श्रेणियों में सर्टिफिकेट, पदक एवं प्रोत्साहन राशि से पुरस्कृत करने के लिये सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent