Posted on 12 Sep, 2022 6:27 pm

राज्य शासन द्वारा जिला कलेक्टर्स की अध्यक्षता में वेटलैण्ड संरक्षण समितियों का पुनर्गठन किया गया है। समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों के लिये और आयुक्त नगर निगम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर निगम परिषद, नगरीय क्षेत्रों में सदस्य सचिव होंगे। सदस्यों में जिला वन मण्डलाधिकारी, जिला भू-बंदोबस्त अधिकारी, अधीक्षण या कार्यपालन या सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जल-संसाधन विभाग, संयुक्त संचालक या उप संचालक, सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश, कृषि, मछली-पालन, क्षेत्रीय अधिकारी मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और राज्य वेटलैण्ड प्राधिकारण एप्को के अधिकारी होंगे।

जिला वेटलैण्ड संरक्षण समिति के कर्त्तव्यों में जिला स्तर पर तालाबों के समग्र संरक्षण और प्रबंधन के संबंध में समुचित कार्यवाही करना, राज्य वेटलैण्ड प्राधिकरण की सहयोगी इकाई के रूप में कार्य करना, जिले में वेटलैण्ड नियम-2017 का प्रभावी क्रियान्वयन, राज्य और केन्द्र शासन द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन, मूल्यांकन और निगरानी में राज्य वेटलैण्ड प्राधिकरण का सहयोग करना है। समिति जिले के तालाबों की समस्त जानकारी एकत्र कर डाटाबेस तैयार करेगी और उसके संधारण के लिये भी उत्तरदायी होगी। समिति जिले में तालाबों के संरक्षण से जुड़े संबंधित विभागों और हितधारकों के बीच समन्वय करने के साथ जिले में चिन्हित डिजिटल वेटलैण्ड इन्वेंट्री के अनुसार तालाबों की पहचान एवं मैदानी स्तर पर पुष्टि करेगी।

समिति वेटलैण्ड, तालाब, नदी, अन्य जल-स्रोतों, प्राकृतिक संसाधनों के पर्यावरणीय संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण के लिये लोगों को जागरूक करने जागरूकता प्रशिक्षण और क्षमता विकास के कार्यक्रम विश्व वेटलैण्ड दिवस, विश्व जल दिवस, विश्व पृथ्वी दिवस, विश्व पर्यावरण दिवस आदि विशेष अवसरों पर करेगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent