Posted on 19 Nov, 2019 5:38 pm

कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक के मार्गनिर्देशन में जांजगीर में 23 और 24 नवंबर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 23 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे उद्घाटन समारोह विधायक श्री रामकुमार यादव के मुख्य आतिथ्य में तथा 24 नवंबर को समापन समारोह का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। जिला पंचायत के सी.ई.ओ. और युवा उत्सव आयोजन के नोडल अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों खिलाड़ियों के लिए यातायात, आवास, चिकित्सा, भोजन, प्रशाधन सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का दायित्व सौंप दिया गया है। जनपदोें के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित कर कहा गया है कि वे 23 नवंबर को अपने खंड के जिला स्तरीय युवा महोत्सव के लिए चयनित प्रतिभागियों को जिला मुख्यालय तक लाने की व्यवस्था करें।
    समापन समारोह में विकास कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास और हितग्राही मूलक योजनाओं में सामग्रियों का वितरण भी किया जाएगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि उद्घाटन, शिलान्यास और सामग्री वितरण की जानकारी एस.डी.एम. जांजगीर को शीघ्र उपलब्ध करायें। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित कर कहा गया है कि वे खेलों तथा विधाओं के आयोजन हेतु पी.टी.आई. और निर्णायक मंडल के सदस्य, व्याख्याताओं को शीघ्र सूचित कर आयोजन स्थल पर 22 नवंबर को उपस्थित होकर पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़