Posted on 07 May, 2020 6:35 pm

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कोरोना संक्रमण के बचाव कार्य में सहयोग हेतु दानदाताओं से अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में महामारी का रूप ले लिया है। इसके संक्रमण से बचाव हेतु बलौदाबाजार -भाटापारा के जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, पुलिस के साथ साथ सभी शासकीय विभागों द्वारा जिम्मेदारी पूर्वक दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है । जिले के सभी नागरिक भी अपनी जिम्मेदारी का परिचय देते हुये पूर्ण लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं । जिला प्रशासन के साथ जिले के सभी विभागीय कार्यालय अपना शत प्रतिशत ऊर्जा इस महामारीको जिले में फैलने से रोकने हेतु कठिन परिश्रम कर रहे हैं ।
      लॉकडाउन के कारण कई गरीब परिवारों के लिए रोजी -रोटी की समस्या आ गई है । साथ ही कई अन्य प्रदेशों के मजदूर परिवार भी इस जिले में फंसे होने, सभी लॉकडाउन के कारण प्रतिदिन का गुजारा करने में सक्षम नहीं हैं । इस विषम परिस्थिति से निपटने के लिये शासन प्रशासन स्तर से हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है । अन्य लोगों से भी इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा अपील की जा रही है । मानवता का परिचय देकर सहयोग प्रदान करने के इच्छुक व्यक्ति या संस्था, अपने घर बैठे ही जिला बलौदाबाजार - भाटापारा की आधिकारिक वेबसाईट बलौदाबाजार डाॅट जीओव्ही डाॅट इन में दिये गये लिंक में जाकर दिये जाने वाले दान की जानकारी दे सकते हैं । दान की उक्त सामग्री प्राप्त करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा स्वमेय सम्पर्क किया जायेगा तथा दान की सामग्री प्राप्त कर ली जावेगी । दान की जाने खाद्य सामग्रियों के अलावा स्वास्थ्य सामग्री जैसे सैनिटाईजर,मास्क, डेटॉल लिक्विड, हैंडवाश, ग्लव्स, पीपीई किट एवं स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक सूची अनुसार अन्य सामग्री को भी प्रदान किया जा सकता है । आपात स्थिति में स्वयं सेवक के रुप में कार्य करने के इच्छुक व्यक्ति भी अपना नाम एवं मोबाईल नम्बर दे सकते हैं । सभी नागरिकों से मानवता का परिचय देकर पुनीत कार्य में बढ़ चढ़्कर सहयोग प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा अपील की जा रही है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़