निर्देशक श्री कौशिक ने माना म.प्र. को फिल्म फ्रेंडली स्टेट : मुख्यमंत्री श्री चौहान
Posted on 09 Mar, 2023 1:24 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और निर्देशक श्री सतीश कौशिक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री कौशिक ने अपने बेहतरीन अभिनय से हिन्दी फिल्म जगत पर गहरी छाप छोड़ी और अपनी एक अलग पहचान बनाई। मुख्यमंत्री ने स्व. श्री कौशिक का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने नवम्बर में ही भोपाल में फिल्म की शूटिंग की थी। उन्होंने मध्यप्रदेश की प्रशंसा करते हुए प्रदेश को फिल्म फ्रेंडली स्टेट कहा था। वे भोपाल के सौन्दर्य के प्रशंसक थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. श्री कौशिक के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजन को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौध-रोपण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश