Posted on 29 Aug, 2021 7:19 pm

नीमच जिले की तहसील सिंगोली के ग्राम बांणदा में घटित घटना में पुलिस ने 8 आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस प्रशासन ने आज रविवार को तीन आरापियों के मकान भी ध्वस्त कर दिये है। नीमच कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा ने ग्राम बांणदा पहुँचकर मृतक कान्हा उर्फ कन्हैया लाल भील के परिवारजन से भेंट की और उनकी हर संभव सहायता करने का विश्वास दिलाया।

      कलेक्टर श्री अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने मृतक के दो बड़े भाइयों और काका सहित अन्य परिवारजन से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया। पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

पीड़ित परिवार को राहत राशि स्वीकृत

कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल द्वारा मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 2016 के तहत सिंगोली तहसील के ग्राम बांणदा निवासी पीड़ित परिवार को 4 लाख 12 हजार 500 रूपये की राहत सहायता स्वीकृत की गई है। मृतक स्व. कान्हा उर्फ कन्हैया लाल भील की वारिस पत्नी ममता बाई भील और उसके पुत्र दुर्गाशंकर भील को राहत सहायता स्वीकृत कर तत्काल भुगतान के निर्देश दिए गए हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent