मुख्यमंत्री श्री चौहान से अजमेर शरीफ जाने वाले प्रतिनिधि-मंडल ने भेंट की
Posted on 06 Feb, 2022 6:34 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज निवास पर मध्यप्रदेश से अजमेर शरीफ जा रहे प्रतिनिधि- मंडल ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट करने वालों में मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष श्री एस.के. मुद्दीन, श्री तबरेज शेख एवं श्री जहूर अहमद शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने जानकारी दी कि आगामी 10 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री चौहान की ओर से अजमेर शरीफ में चादर पेश की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं प्रतिनिधि-मंडल के सदस्यों ने सर्व-कल्याण और विश्व शांति की स्थापना के लिए प्रार्थना की। अजमेर शरीफ जाने वाले दल में प्रदेश के विभिन्न स्थानों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश