Posted on 26 Dec, 2021 3:39 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज निवास पर लघु उद्योग भारती, मध्यप्रदेश प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की। संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि यह संगठन प्रदेश के सभी जिलों में कार्यरत है। मुख्यमंत्री श्री चौहान को लघु सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों के विकास से संबंधित सुझाव पत्र भी सौंपा गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संस्था की स्मारिका का भी विमोचन किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट करने वालों में लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश गुप्ता इन्दौर, महामंत्री श्री अरुण सोनी कटनी के अलावा श्री जितेन्द्र गुप्ता और श्रीमती उमा शर्मा भोपाल एवं श्री राजेश मिश्र के पीथमपुर शामिल हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent