Posted on 16 Aug, 2019 5:30 pm

दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना में प्रदेश के 51 जिलों को (खण्डवा छोड़कर) चालू अगस्त माह के लिये कलेक्टरों की मांग अनुसार 2926 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित किया गया है। इसमें एफ.एक्यू गुणवत्ता का गेहूँ 1830 क्विंटल तथा चावल 1096 क्विंटल शामिल है। संयुक्त संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण ने बताया कि योजनांतर्गत अधिकृत व्यक्ति को एक रूपये प्रति किलो की दर से गेहूँ और चावल प्रदाय किया जाएगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent