Posted on 26 Apr, 2020 8:15 pm

किसानों को अपनी रबी फसल बेचने के लिये राज्य सरकार की सौदा-पत्रक व्यवस्था ज्यादा पसंद आ रही है। नीमच जिले में कोरोना वायरस संक्रमण में किसान अपनी उपज का नमूना कृषि उपज मण्डी में व्यापारियों को दिखाकर सौदा-पत्रक के माध्यम से बेच रहे हैं। जिले में अभी तक 888 किसानों ने सौदा-पत्रक के माध्यम से अपनी 39 हजार 904 क्विंटल उपज का विक्रय किया है।

बड़वानी जिले में अभी तक 1140 किसानों ने करीब 40 हजार 400 क्विंटल उपज का विक्रय कर 11 करोड़ रुपये कमाये हैं। किसानों ने मण्डी में पंजीकृत व्यापारियों को सौदा-पत्रक के माध्यम से अपनी गेहूँ, इमली, मक्का, काबुली चना, कपास और तुअर की उपज बेची है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश