चार मई को दतिया गौरव दिवस मनाएंगे : मंत्री डॉ. मिश्रा
Posted on 30 Mar, 2022 8:16 pm
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि 4 मई पीताम्बरा जयंती को दतिया गौरव दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने माँ पीताम्बरा पीठ मंदिर परिसर में गौरव दिवस को मनाए जाने के लिए नागरिकों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया। डॉ. मिश्रा ने बताया कि गौरव दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वशुंधरा राजे भी शामिल होंगी। शाम को स्टेडियम में भजन संध्या आयोजित होगी। जिसमें मशहूर भजन गायक लखवीर सिंह "लक्खा" द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि दतिया माँ पितांबरा के पावन तीर्थ स्थल को धार्मिक तीर्थ नगरी होने के साथ ही खूबसूरत पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने के सभी संभव प्रयास किए जाएंगे।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश