दतिया को मिली अभूतपूर्व सौगात : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा
Posted on 27 May, 2023 11:13 am
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में दतिया को अभूतपूर्व सौगातें मिली हैं। विकास की नई इबारत लिख रहा है दतिया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने यह बातें 30 करोड़ रूपये की लागत से दतिया के बड़ोनी गोविंदपुर तिराहे पर बनने वाले मोटर ड्रायविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इन्स्टीट्यूट के शिलान्यास समारोह में कही।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि दतिया शैक्षणिक हब के रूप में उभर रहा है। यहाँ पर विभिन्न संस्थानों का निर्माण किया जा रहा है। आने वाले समय में दतियावासियों को कहीं भी जाने की जरूरत नही होगी। दतिया में मोटर ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट का निर्माण मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास द्वारा किया जाएगा। इसमें पुलिस जवानों एवं अधिकारियों को चार एवं दो पहिया वाहनों की ड्रायविंग ट्रेनिंग दी जाएगी।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक आशाराम अहिरवार, श्री सुरेन्द्र बुधोलिया सहित जन-प्रतिनिधि शामिल थे।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश