Posted on 12 Jul, 2019 4:02 pm

प्रदेश में दस्तक अभियान के दौरान दस्तक दलों ने 44 हजार 85 गाँव में घर-घर जाकर कुल 53 लाख 54 हजार 398 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। विगत 10 जून से संचालित इस अभियान में अब तक 99 प्रतिशत ग्रामों को कवर किया गया है। यह अभियान 20 जुलाई तक जारी रहेगा।

स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ. प्रज्ञा तिवारी ने बताया कि दस्तक अभियान में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 61 हजार 14 बच्चे डायरिया, 27 हजार 880 बच्चे एनीमिया और 6,474 बच्चे सेप्सिस से पीड़ित चिन्हित किये गये। खून की कमी वाले 2,205 बच्चों को रक्ताधान किया गया। सेप्सिस (कुपोषित) चिन्हित बच्चों में से 6,618 बच्चों को एनआरसी में भर्ती कर उपचारित किया गया और पोषण आहार दिया गया। अभियान के दौरान 49 लाख 63 हजार 971 ओआरएस घोल के पैकेट वितरित किये गये।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent