Posted on 23 Dec, 2019 3:03 pm

ओडिसा के लोक कलाकारों को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में छत्तीसगढ़ आने का दिया न्यौता

संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत रविवार को ओडिसा के ओडिसा के कालाहांडी जिले के भवानीपटना में आयोजित नृत्य संगम उत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में श्री भगत का आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री भक्त चरणदास ने की। भवानीपटना के लाल बहादूर शास्त्री स्टेडियम में 20 से 22 दिसम्बर 2019 तक नृत्य संगम उत्सव का आयोजन ओडिसा के भाषा साहित्य और संस्कृति विभाग के सहयोग से ओडिसा के सांस्कृतिक संगठन प्रतिवा द्वारा आयोजित किया गया है।
 श्री भगत ने नृत्य संगम उत्सव में ओडिसा के लोक कलाकारों को छत्तीसगढ़ में 27 से 29 दिसम्बर तक आयोजित हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में आने का न्यौता दिया। श्री भगत ने बताया कि छत्तीसगढ़ मंे पहली बार हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव ने अब अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का स्वरूप ले लिया है और इसमें देश के 25 राज्यों के आदिवासी नृत्य दलों के साथ अन्य देशों के आदिवासी नृत्य दल भी शामिल हो रहे हैं। श्री भगत ने नृत्य संगम उत्सव के आयोजकों को शुभकामनाएं और बधाई दी। नृत्य उत्सव संगम ओडिसा के लोक कलाकारों ने मनमोहक आदिवासी लोक कला नृत्य का प्रदर्शन किया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़