Posted on 13 Nov, 2021 3:50 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बालाघाट जिले के मालाखेड़ी गाँव में नक्सलियों ने फिर कायराना हरकत की है। दो निर्दोष ग्रामीणों की निर्ममता पूर्वक हत्या की गई है। नक्सलियों का असली चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नक्सली हिंसा को समाप्त करने के लिए हमारा अभियान पूरी दृढ़ता से जारी रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस संबंध में निवास पर आपात बैठक बुलाई। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूरी स्थिति की मैंने समीक्षा की है। पीड़ित परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूँ। उन परिवारों के साथ सरकार खड़ी है। मृतक परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की राशि और परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में स्थान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पीड़ित परिवारों के संरक्षण की पूरी व्यवस्था की जाएगी। हम परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास से मीडिया के लिए जारी संदेश में यह बात कही।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश