सकारात्मक सामाजिक प्रभावों के लिये अभिसरण-सुशासन समागम 13 दिसंबर को
Posted on 12 Dec, 2022 8:48 pm
सकारात्मक सामाजिक प्रभावों के लिये अभिसरण-सुशासन समागम 13 दिसंबर को रवीन्द्र भवन में होगा, जिसमें विभिन्न संस्थाओं के 1323 प्रतिभागी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शाम 4 बजे प्रतिभागियों से संवाद करेंगे। समागम में प्रदेश के विकास के लिये हितधारकों के साथ सहभागिता सुनिश्चित करने और जिला स्तर पर नीतिगत चुनौतियों की पहचान एवं आकलन सहित अन्य बिन्दु पर चर्चा की जायेगी। समागम राज्य में कार्य कर रहे युवा प्रोफेशनल्स के अनुभवों के आधार पर जमीनी स्तर की चुनौतियों के प्रभावी समाधान के लिये विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, थिंक टेंक फाउण्डेशन आदि के साथ ज्ञान के आदान-प्रदान, अनुसंधान और विकास के लिये साझेदारी को बढ़ावा देगा। समागम का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा किया जा रहा है।
संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी समागम का शुभारंभ सुबह 10 बजे करेंगे। सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक सीएम फेलो, नेहरू युवा केन्द्र संगठन और गाँधी फेलोशिप के फेलो द्वारा जमीनी स्तर के अनुभव साझा किये जायेंगे। इसके बाद एम.डी. एमपीएसईडीसी श्री अभिजीत अग्रवाल का संबोधन होगा। दोपहर 12 से 12:30 बजे तक संस्थान के एसीईओ श्री लोकेश शर्मा 'सीएम यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम-मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र' पर संवाद करेंगे। दोपहर 1:15 से 2:15 बजे तक एनएसएस, जन-अभियान परिषद एवं अन्य एनजीओ के फेलो जमीनी स्तर के अनुभव साझा करेंगे। दोपहर 2:15 से 3 बजे तक जमीनी स्तर पर 'कन्वर्जेंस के माध्यम से सामाजिक विकास' पर प्रो. सचिन चतुर्वेदी उपाध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, डॉ. जितेन्द्र जामदार उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद, श्री शैलेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष मध्यप्रदेश कौशल विकास एवं रोजगार सृजन बोर्ड और श्रीमती संगीता ममगेन सीटीएम पीरामल फाउण्डेशन चर्चा करेंगे। संस्थान के एसीईओ श्री लोकेश शर्मा संचालन करेंगे। अपरान्ह 3:30 से 4 बजे तक 'सहभागी शासन एवं भविष्य की डिजिटल अर्थ-व्यवस्था के लिये सहयोगी डिजिटल प्लेटफार्म' पर श्री शिरीश जोशी सीबीओ ओएनडीसी संबोधन देंगे। मुख्यमंत्री समापन-सत्र में प्रतिभागियों से संवाद करेंगे।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश