सागर जिले के देवरी में हुई घटना की जाँच के लिए समिति गठित
Posted on 29 Mar, 2023 5:12 pm
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार सागर जिले के देवरी में राजस्व वसूली के लिये विद्युत कार्मिकों द्वारा अकेली महिला के घर में घुसकर दुर्व्यवहार कर सामग्री जप्त किये जाने की घटना की निष्पक्ष जाँच के लिए जाँच समिति का गठन किया गया है। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल के संचालक (वाणिज्य) श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव समिति के अध्यक्ष होंगे।
समिति में एम.पी. पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड भोपाल के मुख्य महाप्रबंधक श्री शैलेन्द्र सक्सेना और मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सागर के मुख्य अभियंता श्री के.एल. वर्मा सदस्य होगें।
समिति, स्थल पर जाकर सर्व संबंधितों से चर्चा एवं प्रकरण में उपलब्ध साक्ष्यों का परीक्षण कर तथा प्रकरण के सभी पहलुओं की जाँच कर तथ्यात्मक प्रतिवेदन एवं इस प्रकरण में की जाने वाली कार्यवाही की अनुशंसा ऊर्जा विभाग को करेगी। समिति द्वारा 15 दिवस में प्रतिवेदन विभाग को प्रस्तुत किया जायेगा।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश