Posted on 08 May, 2020 9:12 pm

कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने कोविड-19 की रोकथाम तथा उससे सम्बन्धित विषयों पर कोर कमेटी की बैठक ली। जिसमें स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि जिले के सभी सीएचसी,पीएचसी,तथा उप स्वास्थ्य केंद्रों को अच्छे से सेनेटाइज करवाया जाए। सर्दी, खाँसी, बुखार के लिए अलग से ओपीडी की व्यवस्था की जाए ताकि कोरोना के लक्षण वाले मरीज दूसरे मरीजों से मिल ना जाये तथा उन्हें ईलाज तत्काल मिल सके। प्रत्येक सीएचसी में 10 आइसोलेशन बेड्स बनाने को कहा। कवरन्टीन सेंटर में उसी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मी की ड्यूटी लगाएं साथ ही यह भी सुनिश्चित कर ले कि वो अन्य लोगों से न मिलें। चिरायु दल के स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 के लिए दिये गए। सभी दिशा निर्देश का पालन करें। पंचायत स्तर पर एक्टिव सर्विलेंस बनाया गया था, उन्हें भी एक्टिव रहने के लिए कहा गया। कोरोना वायरस के अतिरिक्त अन्य सुविधाओं जैसे ए एन सी जांच, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण आदि की रिपोर्टिंग टाइम से करने को कहा। जिले में आंध्रप्रदेश, तेलंगाना तथा अन्य जगहों से प्रवासी मजदूर आ रहें हैं। जिनके लिए कवरन्टीन सेंटर में सभी सुविधाओं खासकर खाने, पीने की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा साथ ही उनके द्वारा उपयोग किये जा रहे डिस्पोजल, पत्तल का निस्तारण बड़े गड्ढे में कर उसे ढकने के लिये कहा ताकि उससे वातावरण या अन्य प्रभावित न हों। जिले के सभी चेकपोस्ट, नाकों में सख्ती बरतने के निर्देश दिए साथ ही ये भी सुनिश्चित करने को कहा कि यदि व्यक्ति बिना पास के पकड़ा जाए तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। बैठक में अपर जिला दण्डाधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ एसपी शाण्डिल्य, सिविल सर्जन डॉ एमके नायक सहित विभिन्न दायित्वों हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी और जिले में पदस्थ एसडीएम मौजूद थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़