Posted on 13 Sep, 2022 3:09 pm

CM Shri Chouhan plants saplings with Team Maan Sanstha

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टीम मान संस्था के कार्यकर्ताओं के साथ पौध-रोपण किया

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी उद्यान में टीम मान संस्था के कार्यकर्ताओं के साथ पीपल, सप्तपर्णी और मौलश्री के पौधे लगाए। पौध-रोपण में श्री दीपक रघुवंशी, श्री अशोक रघुवंशी श्री अंकित खरे और श्री राहुल श्रीवास्तव सम्मिलित हुए। संस्था गरीब बेसहारा लोगों को कपड़े, भोजन आदि उपलब्ध कराने और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के लिए लगातार सक्रिय रहती है। साथ ही पौध-रोपण के क्षेत्र में भी भोपाल के विभिन्न स्थानों पर गतिविधियाँ संचालित की हैं। संस्था का मानना है कि छोटी-छोटी सहायता कर लोगों का जीवन सरल बनाया जा सकता है।

पौधों का महत्व

आज लगाए गए पीपल को पर्यावरण शुद्ध करने वाला वृक्ष माना गया है। यह छायादार वृक्ष के रूप में भी जाना जाता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व भी है। सप्तपर्णी का पौधा सदाबहार औषधीय वृक्ष है, जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है। इसका उपयोग विभिन्न औषधियों के निर्माण में किया जाता है। मौलश्री एक औषधीय वृक्ष है, इसका सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होता आ रहा है।

 

Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan planted saplings of Peepal, Saptaparni and Moulshree along with the members of Team Maan Sanstha in the Smart City Garden in Shyamla Hills. Shri Deepak Raghuwanshi, Shri Ashok Raghuwanshi, Shri Ankit Khare and Shri Rahul Shrivastava participated in the plantation. The organisation is constantly active in providing clothes, food etc. to the poor destitute people and for making education arrangements of the needy children. Along with this, activities have also been conducted in the field of the plantation at various places in Bhopal. The organisation believes that by providing small help, people's life can be made easier.

Importance of plants

The Peepal planted today is considered a tree that purifies the environment. It is also known as a shady tree. It also has religious and Ayurvedic significance. Saptaparni plant is an evergreen medicinal tree, which has great importance in Ayurveda. It is used in the manufacture of various medicines. Moulshree is a medicinal tree, it has been used in Ayurveda for centuries.

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent