Posted on 03 May, 2023 3:37 pm

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम के 100वें एपीसोड में मध्यप्रदेश के 413 नगरीय निकायों में 628 स्थानों पर हुए कार्यक्रम में 3 लाख 18 हजार से अधिक नागरिकों ने सहभागिता की।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि 16 नगरपालिक निगमों में 24 स्थानों पर 60 हजार 200 नागरिकों ने "मन की बात" सुनी। इसी तरह 99 नगरपालिका परिषदों में 152 स्थानों पर 49 हजार 550 और 298 नगर परिषदों में 452 स्थानों पर 2 लाख 8 हजार 600 नागरिकों ने "मन की बात" कार्यक्रम में सहभागिता की।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent