Posted on 29 Oct, 2017 7:42 pm

 

सतना जिले के 61-चित्रकूट विधानसभा उप चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। निर्वाचन क्षेत्र से अब तक बिना लायसेंस के 2 हथियार जब्त तथा 765 लायसेंसी हथियार जमा किये जा चुके है। सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत 677 मामलों में 162 व्यक्तियों को बांउड ओवर किया गया है। गैर-जमानती 99 वारंट की तामीली करवाई जा चुकी है। तामीली के 66 वारंट लंबित है। क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से 11 पुलिस नाके स्थापित किये गये है।

निर्वाचन क्षेत्र में सम्पति विरूपण कानून के तहत अब तक 438 दीवार लेखन को हटाया जा चुका है। इसी तरह 550 पोस्टर और 282 बैनर जब्त किये जा चुके है। क्षेत्र में आबकारी विभाग का उड़नदस्ता और पुलिस की टीमें लगातार गश्‍त कर रही है। पुलिस द्वारा 61.5 लीटर देशी और 89.05 लीटर विदेशी शराब जब्त की जा चुकी है। जब्त की गई अवैध शराब का मूल्य लगभग 31 हजार रूपये है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent