Posted on 26 Nov, 2014 10:53 pm

Chief Secretary to inaugurate intellectual property rights conference

Bhopal : Wednesday, November 26, 2014, 19:12 IST

 

Union Ministry for Industries and Commerce’s Department of Industrial Policy will organise a 2-day conference on intellectual property rights at Bhopal with the cooperation of PHD Chambers of Commerce and Industries. The conference will be inaugurated by Chief Secretary Shri Anthony de Sa at 10.30 am on November 27 at Hotel Palash here. The conference will discuss awareness about Indian Patent Act and intellectual property rights.

Ashok Manwani

 

 

"बौद्धिक संपदा अधिकार" कान्फ्रेंस का मुख्य सचिव करेंगे शुभारंभ

 

केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन ने पीएचडी चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से भोपाल में दो दिवसीय कान्फ्रेंस का आयोजन किया है। कान्फ्रेंस का शुभारंभ पलाश रेसीडेंसी में 27 नवम्बर को पूर्वान्ह 10.30 बजे मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा करेंगे। कान्फ्रेंस में भारतीय पेटेन्ट कानून और बौद्धिक संपदा अधिकार (इंटेलेक्च्युल प्रापर्टी राइट्स) अवेयरनेस पर विमर्श भी होगा।

अशोक मनवानी

साभार - mpinfo.org

Recent