Posted on 25 Jan, 2023 2:32 pm

मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने मंत्रालय वल्लभ भवन में 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायी। अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार सहित मंत्रालय,सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म,वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent