यूनाइटेड नेशन मिशन की चीफ नेशनल ट्राइबल डॉन्स फेस्टिवल में होंगी शामिल : संस्कृति विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने मुलाकात कर दिया न्यौता
Posted on 20 Dec, 2019 3:16 pm
भारत में यूनाइटेड नेशन मिशन की चीफ रेनाटा लोक डेसालियन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगामी 27 दिसंबर से होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होंगी। छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने नई दिल्ली में यूएन रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर ऑफिस में सौजन्य मुलाकात कर इस महोत्सव के लिए उन्हें आमंत्रित किया। श्री परदेशी ने राजधानी रायपुर में 27 से 29 दिसंबर तक पहली बार आयोजित हो रहे इस नेशनल ट्राइबल डॉन्स फेस्टिवल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। रेनाटा लोक डेसालियन ने इस आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए इसमें शामिल होने की सहमति प्रदान की है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़