Posted on 19 Nov, 2019 5:49 pm

विकासखंड माकड़ी के ग्राम बालोंड एवं विकासखण्ड केशकाल के ग्राम मुरनार में गत् दिवस मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का शुभारंभ कर दिया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत बालोंड के 15 से 49 वर्ष के चिन्हांकित कुल 549 महिलाओं तथा पंचायत मुरनार में 200 महिलाओं को पौष्टिक आहार के अंतर्गत भोजन, अंकुरित अनाज, गुड़-चने दिए गए जबकि हर एक दिन के अंतराल में उन्हें अंडे भी खिलाऐ जायेंगे। इस अवसर पर दोनो ग्राम पंचायतो के मांझी, चालकी, पुजारी ,गायता, सरपंच एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान परियोजना अधिकारी इमरान अख्तर द्वारा सुपोषण अभियान के सभी घटकों की जानकारी दी गई साथ ही कुपोषण एवं एनीमिया के विरुद्ध सामूहिक प्रयास एवं जन सहभागिता से अपेक्षित परिणाम प्राप्त करने के लिए सभी से आह्वान किया गया। ज्ञातव्य है कि प्रारंभ में जिले के चुनिन्दा ग्राम पंचायतों में ही मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों को पौष्टिक आहार देने का कार्यक्रम चलाया जा रहा था। पर अब कलेक्टर श्री नीलकंठ टीकाम के निर्देशानुसार इस अभियान के तहत दूरस्थ क्षेत्रों के अधिक से अधिक ग्राम पंचायतो को जोड़ा जायेगा। ताकि एक बड़े समुदाय को अभियान के माध्यम से लाभान्वित कर लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। इस मौके पर ग्रामीणों को आगामी 29 नवम्बर को जिला मुख्यालय में आयोजित बाल अधिकारों के संरक्षण संबंधी शिविर में शामिल होने का अनुरोध भी किया गया। 

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़