Posted on 06 Jul, 2020 3:44 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में उप राष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू से मुलाकात की। श्री चौहान की माह मार्च 2020 में मुख्यमंत्री बनने के उपरांत राष्ट्रपति से यह पहली मुलाकात थी। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उपराष्ट्रपति को प्रदेश में इस वर्ष हुए बम्पर गेहूँ उपार्जन की जानकारी दी और राज्य सरकार ने कोरोना नियंत्रण एवं प्रवासी श्रमिकों के कल्याण के लिए उठाये गये कदमों से अवगत कराया। अस मौके पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य सरकार द्वारा प्रकाशित दो पुस्तिकाओं ’उम्मीद’ और ’मध्यप्रदेश-विकास' के प्रतिबद्ध प्रयास’ की प्रतियां उपराष्ट्रपति को भेंट की।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent