Posted on 19 Aug, 2019 11:44 am

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज उज्जैन पहुँचकर भगवान श्री महाकालेश्वर की पाँचवीं सवारी की सभामंडप में पहुँचकर पूजा-अर्चना की और सवारी को कन्धा देकर आगे बढ़ाया। उन्होंने भगवान श्री महाकालेश्वर से प्रदेश के कल्याण की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ आज दोपहर में उज्जैन पहुँचे और उन्होंने तय समय पर निकलने वाली भगवान महाकालेश्वर की पाँचवीं सवारी के दर्शन कर विधि-विधान से पूजा की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भगवान महाकाल की सवारी को कन्धा देकर भ्रमण के लिए रवाना किया।

इस मौके पर उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा, खेल युवा कल्याण एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी भी पूजन-अर्चन में शामिल हुए। पूजन-अर्चन पुजारी श्री घनश्याम शर्मा ने कराया।

इस अवसर पर विशाल संख्या में श्रद्धालु और विधायक श्री रामलाल मालवीय, श्री दिलीप गुर्जर, श्री महेश परमार, श्री मुरली मोरवाल, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, पूर्व मंत्री श्री बाबूलाल मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, संभाग एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent