मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने गांधी जी की पुण्य-तिथि पर दो मिनिट मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
Posted on 30 Jan, 2020 2:58 pm
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य-तिथि पर दो मिनिट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री कमल नाथ पूर्वांह ठीक 11 बजे मंत्रालय के समक्ष सरदार पटेल उद्यान पहुँचे। मुख्यमंत्री और अधिकारियों-कर्मचारियों ने मौन धारण सूचक सायरन बजने पर दो मिनिट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पुण्य स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी, मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री के.के. सिंह और वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश