Posted on 19 Jun, 2022 2:48 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को पितृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से जारी संदेश में कहा है कि पिता अपने बच्चों की खुशियों के लिए बड़े से बड़ा त्याग करने में नहीं हिचकते हैं। एक तपस्वी की भांति जीवन व्यतीत करने वाले अपने पिता को आप यथोचित आदर और प्यार दीजिए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने फादर्स-डे पर अपने पूज्य बाबूजी के चरणों में प्रणाम और उनका स्मरण करते हुए लिखा है कि बाबू जी ने सदैव यही शिक्षा दी की नर सेवा ही नारायण सेवा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने भावुक संदेश में लिखा है कि पूज्य बाबूजी की शिक्षाओं और अनुशासित जीवन ने सदैव कठिनाईयों में बिना विचलित हुए खड़े रहने की शक्ति प्रदान की। वे सदैव शांत चित्त और जीवन के झंझावातों में एक चट्टान की भांति खड़े रहने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने सदैव सच्चाई और अच्छाई के लिए लड़ने की शिक्षा दी। आज भी वे प्रदेश के विकास और समाज के उत्थान के लिए प्रेरक प्रकाश-पुंज हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent