मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए दी शुभकामनाएँ
Posted on 17 Feb, 2022 1:52 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर विद्यार्थियों को संदेश दिया है - "आज से माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की परीक्षाएँ प्रारंभ हो रही हैं। इस परीक्षा में शामिल हो रहे प्रदेश के मेरे सभी प्यारे बेटे-बेटियों को सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ। आप पढ़ें, आगे बढ़ें और अपने और समाज के लिए सुनहरा भविष्य गढ़ें। मेरी यही कामना है”
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों से परीक्षा में कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करने की अपील भी की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विद्यार्थी मास्क लगाएँ, हाथों को सेनेटाइज करते रहे और आपस में सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश