Posted on 12 Mar, 2023 8:22 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सीहोर जिले के शाहगंज के गौरव दिवस कार्यक्रम और रोड-शो में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 46 करोड़ रूपए से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।

लोकार्पण

      कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान 7 करोड़ 59 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री, आधुनिक जिम, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल विहारी बाजपेयी की प्रतिमा स्थापना विकास कार्य, पशु चिकित्सालय के समीप बनी 38 दुकान, 40 मीटर ऊँचाई का ध्वज स्थापना एवं परिसर का विकास कार्य, शहर में विद्युत लाइनों का विस्तारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा सीढ़ी घाट के पास रिटेनिंग वाल का लोकार्पण करेंगे।

शिलान्यास

         मुख्यमंत्री श्री चौहान 38 करोड़ 81 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री, मुख्य मार्गों पर डिवाइडर निर्माण, उत्कृष्ट हाट बाजार, नवीन बस स्टेंड, वार्ड क्रमांक-8 में नवीन सामुदायिक भवन और सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा की स्थापना एवं पार्क निर्माण का भूमि-पूजन करेंगे। कायाकल्प अभियान अंतर्गत रेस्ट हाउस रोड से पुराना बाजार पहुँच मार्ग एवं बकतरा से अकोला तक सीसी रोड मजबूतीकरण कार्य का भूमि-पूजन करेंगे।

कायाकल्प अभियान में नगरीय निकाय के विभिन्न वार्ड में सी.सी. रोड मजबूतीकरण, अमृत 2.0 में जल-प्रदाय योजना के कार्य एवं गोवियन वॉल, रिटेनिंग वॉल, 132 के.वी. उप केंद्र शाहगंज की क्षमता वृद्धि, 33/11 केवी उप केंद्र परसवाड़ा तथा पशु चिकित्सालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent