Posted on 16 May, 2022 12:53 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के 65 लाख 94 हजार 383 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क मूंग वितरण का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम मंगलवार को शाम 6 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित किया जाएगा।

प्रमुख सचिव खाद्य श्री फैज अहमद किदवई ने बताया कि नि:शुल्क मूंग वितरण से प्रदेश के 40 लाख 80 हजार 906 छात्र-छात्राएँ और माध्यमिक शाला के 25 लाख 13 हजार 477 छात्र-छात्राएँ लाभान्वित होंगे। इसमें प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं को 10 किलो के मान से 40 हजार 809 मीट्रिक टन एवं माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं को 15 किलो के मान से 37 हजार 702 मीट्रिक टन नि:शुल्क मूंग का वितरण किया जाएगा।

ए नॉन वूवन कैरी बैग में होगा वितरण

प्राथमिक शाला के बच्चों को पिस्ता रंग के बैग में और माध्यमिक शाला के बच्चों को पीच कलर के बैग में मूंग प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत पात्र परिवार के छात्र-छात्राओं को पीओएस मशीन से बायोमेट्रिक सत्यापन के द्वारा मूंग का वितरण किया जाएगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent