Posted on 28 Mar, 2023 7:41 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 29 मार्च को प्रदेश के 1450 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के उद्यमियों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम 400 करोड़ रुपए की अनुदान सहायता राशि अंतरित करेंगे। कार्यक्रम मुख्यमंत्री कार्यालय के समत्व सभागार में सुबह 11:45 बजे से होगा। एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा भी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे । प्रदेश भर के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि और हितलाभ वाले उद्यमी भी जिलों के एनआईसी कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे।

एमएसएमई विभाग के सचिव श्री पी. नरहरि ने बताया कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के विकास के लिए 2021 में लागू की गई एमएसएमई नीति में इन उद्यमों को विभिन्न प्रकार के अनुदान एवं सेक्टर्स को विशेष पैकेज दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि एमएसएमई नीति के प्रावधानों के तहत इन उद्यमों को उद्योग विकास अनुदान, गुणवत्ता प्रमाणन हेतु सहायता, पेटेंट के लिए प्रतिभूति, अधोसंरचना विकास के लिए सहायता, ऊर्जा लेखा परीक्षा के लिए सहायता और बीमार इकाइयों के पुनर्जीवन के लिए सहायता प्रदान की जाती है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent