मुख्यमंत्री श्री चौहान सम्पूर्ण कायाकल्प अभियान का शुभारंभ कर वितरित करेंगे पुरस्कार
Posted on 07 Aug, 2022 12:33 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को राज्य की श्रेष्ठ एन.क्यू.ए.एस. एवं कायाकल्प मापदंड अनुरूप विकसित स्वास्थ्य संस्थाओं को पुरस्कृत करेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे हॉल भोपाल में दोपहर 12:45 बजे होने वाले समारोह में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित रहेंगे।
मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि प्रदेश के 52 जिला चिकित्सालय, 119 सिविल अस्पताल, 356 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 1266 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और 10 हजार 287 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार के लिये संस्थाओं को एन.क्यू.ए.एस. एवं कायाकल्य मापदंड अनुरूप विकसित किया जा रहा है। इन संस्थाओं में उपचार हेतु आने वाले रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने बड़े पैमाने पर कार्य किया जा रहा है। इसमें इन्फ्रा-स्टकचर मेंटेनेंस करते हुए दवाओं, उच्च गुणवत्ता के आवश्यक उपकरण, रोगी कक्ष के लिये स्तरीय सुविधाओं, जाँच एवं परीक्षण, डायलिसिस और कैंसर उपचार, ब्लड बैंक तथा ब्लड स्टोरेज का सुदृढ़ीकरण, विशेषज्ञों की कमी को दूर करने के लिए टेलीमेडिसिन सुविधाओं का विस्तार तथा अस्पताल की ओपीडी में आने वाले रोगियों और उनके परिजन की सहायता के लिये हेल्पडेस्क एवं क्यू मैनेजमेंट की सुविधाओं के लिये संपूर्ण कायाकल्प का शुभारंभ भी किया जा रहा है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश