मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप-डे के रूप में मनाने की घोषणा का स्वागत
Posted on 15 Jan, 2022 10:42 am
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप-डे के रूप में मनाने की घोषणा का स्वागत किया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि- "दूरदर्शी प्रधानमंत्री श्री मोदी की घोषणा 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस के रूप में मनाने के लिए देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में स्टार्ट-अप संस्कृति का प्रसार करेंगे। यह भारत के स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र के स्वर्ण युग की शुरुआत है, जो जुनून, ईमानदारी और अखंडता से भरा है।"
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश