मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रक्षा मंत्री और कमांडर कॉन्फ्रेंस में आए विशिष्ट अतिथियों का अंगवस्त्र से स्वागत किया
Posted on 30 Mar, 2023 2:23 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के मुख्यमंत्री निवास आगमन पर उनका अंगवस्त्र से स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह ने रक्षा मंत्री श्री सिंह का तिलक लगा कर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट, चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) जनरल श्री अनिल चौहान, वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल श्री वी.आर. चौधरी, नौसेना अध्यक्ष एडमिरल श्री आर. हरि कुमार, थल सेना अध्यक्ष जनरल श्री मनोज पांडे का निवास आगमन पर स्वागत किया। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया, रक्षा सचिव श्री गिरिधर अरमने, मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस और पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना एवं सेना के तीनों अंगों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश