Posted on 12 Mar, 2022 4:31 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रातः सीहोर पहुँचकर स्व. श्री भवानी सिंह चौहान की पार्थिव देह पर पुष्प-चक्र अर्पित किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी साथ थी।

स्व. श्री भवानी सिंह चौहान, मुख्यमंत्री श्री चौहान के भाई श्री नरेंद्र सिंह चौहान के ससुर थे। अस्वस्थता के चलते चिकित्सालय में उनका इलाज चल रहा था। शुक्रवार 11 मार्च की रात उनका निधन हुआ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. श्री भवानी सिंह चौहान के पुत्र श्री राहुल सिंह चौहान सहित परिजन से भेंट की तथा श्रद्धांजलि अर्पित कर वे अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent