Posted on 05 May, 2022 2:51 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने समाजसेवी स्व. श्री विजेश लुणावत की प्रथम पुण्य-तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए कहा है कि- "स्व. श्री लुणावत सदैव अपने कर्त्तव्य के प्रति समर्पित रहे। वे कठिन से कठिन कार्य को हँसते-मुस्कुराते, सहज भाव से निर्धारित समय में पूर्ण कर देते थे। वे अपने सहज, सौम्य व्यक्तित्व से लोगों का हृदय जीत लेते थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्व. श्री विजेश लुणावत एक समर्पित, जुझारू, योग्य कार्यकर्ता और साथी थे। वे सर्वदा हम सबकी स्मृतियों में एक उत्साही, हँसमुख और मिलनसार व्यक्तित्व के रूप में जीवित रहेंगे।"

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent