Posted on 19 Dec, 2021 7:55 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना जिले के वरिष्ठ जन- प्रतिनिधि स्वर्गीय श्री भूपेंद्र सिंह रघुवंशी की प्रथम पुण्य-तिथि पर प्रकाशित स्मारिका का निवास कार्यालय में विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वर्गीय श्री रघुवंशी को उनके पिता से मिले संस्कारों के आधार पर उन्होंने क्षेत्र की जनता की सेवा में अपने आपको समर्पित कर दिया था। स्वर्गीय श्री कुशाभाऊ ठाकरे की प्रेरणा से वे जनसेवा के क्षेत्र में आये थे। यह दु:खद रहा कि स्वर्गीय श्री भूपेन्द्र सिंह रघुवंशी असमय हमें छोड़कर चले गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वर्गीय श्री रघुवंशी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके दोनों पुत्र अपने पिता के बताए रास्ते पर चलकर जन-सेवा के कार्य को निरंतर जारी रखेंगे, ऐसी अपेक्षा है। इस अवसर पर श्री महेन्द्र सिंह किरार सहित स्वर्गीय श्री भूपेन्द्र सिंह के पुत्र श्री आनंद रघुवंशी तथा श्री प्रबल रघुवंशी उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent