Posted on 20 Sep, 2022 6:53 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मंत्रालय में लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि-मंडल ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लघु उद्योग भारती के 16 से 18 दिसंबर तक कटनी में होने वाले ट्रेड फेयर के ब्रोशर का विमोचन किया। प्रतिनिधि-मंडल में लघु उद्योग भारती मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश गुप्ता, प्रदेश महामंत्री श्री अरुण कुमार सोनी सहित श्री जितेंद्र गुप्ता, श्री समीर मूंदड़ा और श्री राजेश मिश्रा भी शामिल थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान को लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि-मंडल ने कटनी में होने वाले स्वयं सिद्धा स्वावलंबी भारत ट्रेड फेयर की जानकारी दी और इसका शुभारंभ करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्रेड फेयर में शामिल होने का आश्वासन दिया और विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्योग हितैषी निर्णयों के लिए प्रतिनिधि मंडल ने आभार जताया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent