Posted on 28 Mar, 2023 6:19 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनजातीय क्रांतिवीरों पर केंद्रित पुस्तक "जनजातीय योद्धा- स्वाभिमान और स्वाधीनता का संघर्ष" का विमोचन किया। स्वाधीनता और राष्ट्र संस्कृति की रक्षा के विविधि कालखंडों में जनजातीय योद्धाओं के पराक्रम पर केन्द्रित पुस्तक में प्रदेश सहित अन्य राज्यों के 75 जनजातीय नायकों का विवरण शामिल है। पुस्तक का प्रकाशन प्रभात पेपर बैक्स ने किया है। मुख्यमंत्री निवास स्थित कार्यालय भवन समत्व में पुस्तक की लेखिका श्रीमती रंजना चितले, प्रकाशक श्री प्रभात तथा पूर्व आईएएस अधिकारी श्री अजातशत्रु उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent