मुख्यमंत्री श्री चौहान पूर्व विधायक श्री भूरिया के निवास शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे
Posted on 16 May, 2022 2:21 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज धार जिले के सरदारपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री वेलसिंह भूरिया के पुत्र श्री अभिषेक भूरिया के असामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने ग्राम पोशिया पहुँचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। गत 6 मई को एक सड़क दुर्घटना में श्री अभिषेक की असामयिक मृत्यु हो गई थी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. अभिषेक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से वेलसिंह भूरिया और उनके परिजन को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सांसद श्री छतरसिंह दरबार, सुश्री रंजना बघेल, श्री जयदीप पटेल, श्री नागर सिंह चौहान सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश