मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बरेली पहुँचकर स्व. श्रीमती चौधरी को दी श्रृद्धांजलि
Posted on 04 Apr, 2023 6:32 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को सपत्नीक रायसेन जिले के बरेली नगर पहुँचे और सामाजिक कार्यकर्ता स्व. श्रीमती पुष्पलता चौधरी को श्रृद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिव मैरिज गार्डन में गंगाजली पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और स्व. श्रीमती चौधरी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्व. श्रीमती चौधरी के पति श्री चंदन सिंह चौधरी सहित अन्य परिजनों को सांत्वना दी और ढांढस बंधाया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी की धर्मपत्नि श्रीमती साधना सिंह, सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह, उदयपुरा विधायक श्री देवेन्द्र पटेल, संभागायुक्त श्री मालसिंह भयड़िया, आईजी श्री इरशाद वली उपस्थित थे।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश