मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नागरिकों के साथ पौध-रोपण किया
Posted on 17 Dec, 2022 3:01 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में पीपल, गुलमोहर और हरसिंगार के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ कला, साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहे स्व. श्री अनिल गोयल की प्रथम पुण्य-तिथि पर उनके परिजन ने पीपल और हरसिंगार के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. श्री गोयल की पुस्तक “साँझ बरसती है” का विमोचन भी किया। सर्वश्री कमल गोयल, अर्पित गोयल, ईशान गर्ग, राहुल सिंह बघेल, विकास सिंह बघेल, अखिलेश तिवारी और सुश्री सपना गोयल साथ थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ श्री राजेश सिंह ने अपने जन्म-दिवस पर गुलमोहर का पौधा लगाया। श्री नितिन चौहान और श्री विजेन्द्र सिंह भी पौध-रोपण में शामिल हुए।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश