मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पीपल, गुलमोहर और खिरनी के पौधे लगाए
Posted on 11 Oct, 2022 2:45 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वाल्मीकि युवा एकता संगठन भोपाल के कार्यकर्ताओं के साथ स्मार्ट सिटी उद्यान में पीपल, गुलमोहर और खिरनी के पौधे लगाए। संगठन के श्री संदीप कल्याणे, श्री अतुल घेंघट, श्री गौतम चौहान, श्री मोनिश चौहान और श्री आकाश परोचे भी पौध-रोपण में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान को संगठन की ओर से अंग-वस्त्र, वाल्मीकि रामायण की प्रति तथा महर्षि वाल्मीकि जी का चित्र भेंट किया गया। वाल्मीकि युवा एकता संगठन, समाज सेवा तथा पर्यावरण-संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय है। संगठन द्वारा पौध-रोपण के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जाती हैं।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश