मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नीम, पीपल और मौलश्री के पौधे लगाए
Posted on 02 Jul, 2022 5:48 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने आज स्मार्ट सिटी उद्यान में "वी केयर सोशल वेलफेयर सोसायटी भोपाल" के सदस्यों और दो वर्ष के बालक ग्रंथ मिश्रा के साथ नीम, पीपल और मौलश्री के पौधे लगाए गए।
पौध-रोपण के दौरान सोसायटी के सदस्य श्री अतीब जुबेर, सुश्री कशिश, मो. अरीब खान, सुश्री अंकिता श्रीवास्तव, श्री हर्ष सिंह और श्री नीलेन्द्र उपस्थित रहे। साथ ही सुश्री कृतिका मिश्रा, श्री अंशुल मिश्रा, सुश्री आशा मिश्रा, सुश्री सुप्रिया मिश्रा ने भी पौध-रोपण किया।
पौधों का महत्व
आज लगाए गए पीपल को पर्यावरण शुद्ध करने वाला वृक्ष माना गया है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व भी है। मौलश्री एक औषधीय वृक्ष है, इसका सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होता आ रहा है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश