Posted on 10 May, 2022 2:32 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में नीम, पीपल और करंज के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वरिष्ठ समाजसेवी श्री गोविंद मालू तथा उनके परिवार के साथ नीम का पौधा लगाया और श्री मालू की पुत्री सुश्री सुरभि के काव्य संग्रह "तुम प्रेम हो" पुस्तक का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एबीपी न्यूज के एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी के साथ करंज का और न्यू लक्ष्य सोशल एंड एनवायरमेंटल सोसायटी के कार्यकर्ताओं के साथ पीपल का पौधा रोपा।

पौध-रोपण में जन-अभियान परिषद से संबद्ध न्यू लक्ष्य सोसाइटी की सुश्री श्वेता श्रीवास्तव, सुश्री आरती आनंद, श्री आर.एस. आनंद और सुश्री रीना जैन सम्मिलित हुई। सोसाइटी प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के प्रति जन-जागरूकता फैलाने, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण-संरक्षण और वृक्षा-रोपण के लिए लोगों को प्रेरित करने में सक्रिय है। सदस्यों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर पौध-रोपण कर पौधे के वृक्ष बनने तक संवेदनशीलता के साथ देखभाल की जाती है।

आज लगाया गया पीपल एक छायादार वृक्ष है। यह पर्यावरण शुद्ध करता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। करंज के पौधे का उपयोग धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent